शिवम शर्मा न्यूज़ प्रिन्ट, रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। भाजपा को अपनी राजनीतिक मां बताने वाले ठुकराल अब उसके दरवाजे पर खड़े होकर वफादारी साबित करेंगे। शायद इस इम्तिहान के बाद ही भाजपा उनके लिये अपने दरवाजे खोले। लेकिन तब तक ठुकराल को इंतजार करना होगा। फिलहाल, ठुकराल ने भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है।
दोनों भाईयों ने भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर जाकर दिया समर्थन
शुक्रवार को राजकुमार ठुकराल और संजय अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर पहुंचे। जहां भाजपा उम्मीदवार विकास शर्मा के पिता, पूर्व मेयर रामपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया। कार्यालय के बाहर ठुकराल समर्थकों ने भाजपा और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान खुद ठुकराल ने भी नारेबाजी कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के आदेश पर अपने समर्थकों से रायमशवरा करने के बाद रुद्रपुर के लिये सम्पूर्ण विकास के लिये यह निर्णय लिया है। कहा कि आने वाली 25 जनवरी को रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।
फिलहाल, आज जिस प्रकार से ठुकराल भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर खड़े थे, उससे साफ है कि ठुकराल प्रायश्चित करने की अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं। अब देखना होगा जिस पार्टी को वह अपनी राजनीतिक मां बताते नहीं थकते वो उनको माफ करती भी है या नहीं?