9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur : पार्षद प्रत्याशी कैलाश ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर : वार्ड नंबर 7 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी कैलाश राठौर ने अपने वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी दी और साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे टिकट दिया है, आप लोग भारी मतों से विजय दिलाकर मुझे नगर निगम भेजें ताकि वार्ड की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सके। कैलाश राठौर ने कहा कि वह पहले भी वार्ड नंबर 7 से पार्षद रह चुके हैं और उन्होंने अपने वार्ड का चौमुखी विकास किया। उन्होंने यह भी बताया कि जब-जब बाढ़ जैसी स्थिति आई, वह हमेशा जनता के बीच रहे। बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उनकी भोजन और रहने की व्यवस्था की ताकि किसी भी बस्तीवासी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसीलिए, कैलाश राठौर ने फिर से पार्षद पद के लिए आशीर्वाद मांगा और कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह पार्षद चुनकर नगर निगम जाते हैं तो फिर से बस्ती का चौमुखी विकास होगा। कैलाश राठौर ने कहा कि उनकी जीत कॉलोनी वासियों की जीत होगी।

इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए दर्जनों कांग्रेसियों, भाजपा नेता अजय तिवारी और भारत भूषण ने भाजपा में शामिल होते हुए सभी को माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर