भाजपा का रोड शो, पवन और विकास को मिला जनता का अपार समर्थन
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वार्ड नंबर 1 में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन कुमार राणा ने आज सुबह भाजपा नेता सुरेश गौरी के नेतृत्व में एक भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान पवन राणा को मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं से भारी समर्थन मिला। विकास शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह उनका गृह क्षेत्र है और यहां के लोगों की जो भी समस्याएं होंगी, उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार पवन राणा और खुद को 23 जनवरी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की और कहा कि जनता भाजपा को कमल के निशान पर वोट डालकर मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें। विकास शर्मा ने यह भी कहा कि रुद्रपुर में तृपल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे नगर निगम में विकास की गति तेज होगी।

भाजपा नेता सुरेश गौरी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने उन्हें दो बार विश्वास दिया है, अब पवन राणा को भी अपना आशीर्वाद दें, ताकि जो रुके हुए विकास कार्य हैं, उन्हें पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी वादा किया कि वार्ड नंबर 1 में एक इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। कांग्रेस प्रत्याशी रोहित चौहान के मुकाबले पवन राणा को काफी मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है। पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मोदी और धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चौमुखी विकास होगा और रुद्रपुर में विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान अपनी एकजुटता और उत्साह का प्रदर्शन किया।

इस दौरान तरुण दत्ता, सचिन छाबड़ा, हरीश जोशी, सुनील ठुकराल, घनश्याम पुरीया, महेश गंगावार, शालनी बोरा, मोहन राजपूत, मुकेशपाल, दीपक, प्रमोद शर्मा, शुभम ठाकुर, जेडी भगत, राजकुमार शाह, रामसेनही, शिवश्ंाकर, अंकुर वर्मा, प्रेमपाल, कृष्ण, मदन, पियूष, विशाल गंगवार, मोनिका, दीपा कार्की, सुनीता, गीता, विमला, सरला, माधवी आदि शामिल रहे।