न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में सीएम धामी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री से मुलाकात की है। लेकिन इस मुलाकात से ठुकराल को कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन ने ठुकराल को केवल मात्र आश्वासन ही दिया है। अभी उनकी घर वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में ठुकराल का चुनाव लडऩे को लेकर क्या स्टेप होगा इसका फैसला उनके लौटने पर ही चलेगा।
दरअसल, पूर्व विधायक ठुकराल के विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी विवादों से घिरने के चलते ही भाजपा ने न सिर्फ उनका टिकट काटा बल्कि उनको पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था। उस समय ठुकराल से जुड़े कई ऑडियो टेप वायरल हुए, जिनमें भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री से लेकर पार्टी के तमाम नेताओं व हिन्दू समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। हालांकि, ठुकराल ने ऑडियो टेप को किसी षडय़ंत्र का हिस्सा बताते हुए फर्जी करार दिया था।
राजनीतिक जीवन में करीब तीन साल हाशिये पर रहने के बाद निकाय चुनाव में जैसे ही उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज हुई तो एक बार फिर उनका एक ऑडियो टेप वायरल हुआ। इस टेप में स्थानीय कांग्रेस नेत्री व उनके पति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। हालांकि इसको लेकर भी ठुकराल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने की बात कही। नतीजन, कांगे्रस ने भी ठुकराल को अपने घर में एंट्री नहीं दी।
इधर, विगत दिवस जैसे ही इस बात की चर्चा शुरू हुई कि ठुकराल भाजपा में जा सकते हैं। वैसे ही उनसे जुड़ा एक और ऑडियो टेप वायरल हुआ। जिसमें हिन्दू समाज के लिए बेहद गंदी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि उनसे जुड़े ऑडियो टेप का लगातार वायरल होने से ठुकराल के राजनीतिक जीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है।
अब विकास को लड़ाएंगे या एकला चलेंगे?
अब चूंकि ठुकराल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और महामंत्री आदित्य कोठारी से मुलाकात कर ली है। तो तराई में उनके भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो फिलहाल, ठुकराल की भाजपा में वापसी नहीं हुई है। संगठन ने ठुकराल से वफादारी साबित करने को कहा है। उनसे भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को जिताने के लिये कहा गया है, उसके पश्चात ही ठुकराल को भाजपा में एंट्री मिलने के चांस बढ़ेंगे।
ऐसे में कांग्रेस से नकारे जाने के बाद ठुकराल के सामने अब भाजपा के आश्वासन को मानने के अलावा एकला चुनाव लडऩे का ही रास्ता शेष है। देहरादून से केवल मात्र आश्वासन लेकर रुद्रपुर लौटने पर ठुकराल मेयर चुनाव को लेकर क्या फैसला करेंगे, यह तो समय के गर्भ में है।
इधर, भाजपा विधायक शिव अरोरा ने ऑडियो टेप वायरल होने के बाद प्रेस कर हिन्दुओं को गाली देने वालों को फांसी देने की मांग की है। बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर मेंं कई जगहों पर ठुकराल के पुतले भी फूंके गये हैं