न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महिलाओं के जरिये लोगों को हनीट्रेप में फंसाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया है, इनमें एक महिला भी शामिल है। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि उनको एक व्यक्ति ने मिलकर इसके बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में साफ हुआ गिरोह के द्वारा गैर कानूनी रूप से मौद्रिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती है।
जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि दर्जन से ज्यादा अधिक लोगों को हनीट्रेप का शिकार बनाया है जो धीरे-धीरे पुलिस के सामने आने का साहस जुटा पा रहे हैं।
सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर से निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है।
उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोंक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया। इसी दौरान दो व्यक्तियों में से एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया। तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसे ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लिये। एसएसपी के निर्देश पर टीम ने महिला सहित दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।