सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों की अब खैर नहीं : मणिकांत मिश्रा डेढ़
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शराब पीकर हो हल्ला कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हो- हल्ला कर माहौल खराब करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया। बुधवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ रुद्रपुर निहारिका तोमर के दिशा-निर्देशन तथा एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में कार्रवाई को 4 टीमे बनाकर अभियान चलाया गया। गठित टीम ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीने व पिलाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सभी को थाना लाया गया। एसएसआई ने बताया कि सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। उन्होंने बताया कि थाने लाए गए 18 लोगों का धारा-81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।