टीम में शामिल 39 जुजित्सू खिलाड़ी भारत देश का करेंगे प्रतिनिधित्व
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। 13 से 16 फरवरी 2028 तक बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित होने जा रही द्वितीय जुजित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जु-जित्सू टीम बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना हुई। इस दौरान जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा ने सभी खिलाडिय़ों एवं कोचों को बुके व स्पोट्र्स किट देकर अपनी शुभकामनाएं दी।
जिला जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जु-जित्सू इंटरनेशनल फैडरेशन एवं जु-जित्सू एशियन यूनियन के संयुक्त तत्वावधान व थाईलैंड जु-जित्सू एसोसिएशन के सौजन्य से 13 से 16 फरवरी 2025 तक रंगसित यूनिवर्सिटी बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित हो रही द्वितीय जु–जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप 2025 में भारत देश के 39 जु-जित्सू खिलाड़ी विभिन्न इवेंट्स जैसे नेवाजा, फाइटिंग जु–जित्सू, डूओशो में अपना भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना दमखम दिखाएंगे। साथ ही जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 26 देशों के 730 जुजित्सू खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें भारत देश से 39 जु-जित्सू खिलाड़ी एवं कोच की भूमिका में विनय जोशी, एम.आर.शाहिद, अमरजीत सिंह लोहान, रोहिणी कलम, नव्या पांडेय सहित कुल पांच टीम कोच व मैनेजर कृष्ण चौहान शामिल है।
उन्होंने आगे कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक एवं उच्च रैंक हासिल करेंगे, उन खिलाडिय़ों को बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर, 2025 तक ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया एवं बहरीन ओलंपिक समिति के नेतृत्व में आयोजित होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेल (तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025) के लिए संभावित खिलाडिय़ों के रूप में चयनित किया जाएगा। जिसने 21 खेलों की श्रृंखला में जु-जित्सू खेल को शामिल किया गया है। एवं उनको भारत सरकार व साईं द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
महासचिव भारती ने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम में शामिल उत्तराखंड राज्य से 14 खिलाड़ी कृष्णांजलि जोशी, रिद्धिमा नेगी, अविघ्न नेगी, चेतन बिष्ट, सृष्टि वशिष्ट, सोनम, तनु, हरमनदीप दीप कौर, गुरप्रीत कौर, अनुष्का राणा, पार्थ सिंहा, रौनक शर्मा, जय लोहनी, नायसा थापा, उत्तर प्रदेश से 6 खिलाड़ी, दिल्ली से 2 खिलाड़ी, हरियाणा से पांच, मध्य प्रदेश से 4 खिलाड़ी, असम से 5 खिलाड़ी, एवं छत्तीसगढ़, तेलांगना, राजस्थान से एक एक खिलाड़ी सहित कुल 39 जु-जित्सू शामिल है।
इस मौके पर छोटूराम दहिया, कन्हैया लाल, कमल सिंह, प्रिय विश्वास, विजेंद्र खरसोदिया, अजय राणा, संजय, पुनेश ठाकुर, अजय शर्मा, रसिका सिद्दीकी, निर्मला पंत, जानकी कार्की, भारत भूषण चुघ, देवेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, वसीम खान, कृष्ण साना, जय प्रकाश, सतविंदर सिंह, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह सहित अनेकों खेल प्रेमी लोगों एवं अभिभावकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।