न्यूज़ प्रिंट, वरिष्ठ समाजसेवी और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अरुण पांडेय ने पूरे सावन एक अभियान वृक्ष लगाओ धरा बचाओ छेड़ा था। जिसके तहत अनेक जगह पर 11 हजार वृक्ष लगवाने के लिए प्रयास किया और इसे रक्षाबंधन के दिन पूर्ण भी किया। और समाज को संदेश दिया की कोई भी सामाजिक कार्य केवल समाज को दिखाने के लिए ही नहीं अपितु समाज की सेवा के लिए किया जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता पांडे ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है क्योंकि यदि पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जाएगा और मानव जीवन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के संतुलन को बचाए रखने के लिए पौधारोपण अवश्य करें और उसका देखभाल भी करें।