विधायक बेहड़ बोले – पीछे के गेट से मतपेटियों में हेरा-फेरी की गई, सबूत हमारे पास हैं
रुद्रपुर। बीती देर रात मतगणना स्थल की लाइट गुल हो जाने की जानकारी मिलने पर विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी मतगणना स्थल पहुंच गए और उन्होंने जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और वही धरना देकर बैठ गए। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में भी आशंका जताई थी की सत्ता के दबाव में मतपेटियों में हेरा फेरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे मतगणना स्थल आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज की लाइट ऑफ हो गई। उन्होंने आशंका जताई कि इस दौरान जो मतगणना स्थल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठे थे उन्हें पुलिस प्रशासन ने वहां से हटा दिया।

उनका आरोप था की मतगणना स्थल के पिछले गेट से मतपेटियों में हेरा फेरी की गई है। जिनकी स्थिति मतगणना के दिन साफ हो जाएगी। क्योंकि प्रत्येक बूथ की जानकारी उनके पास है कि किसी बूथ से कांग्रेस प्रत्याशी कुरैया सीट की सुनीता सिंह को कितने वोट प्राप्त होने हैं। ऐसे में यदि मतपेटियों में धांधली की गई है तो यह बीजेपी का चेहरा उजागर करता है कि वह सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह मतगणना तक कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर धरना देंगे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। मौके पर गौरव बेहड, मोहन खेड़ा समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


