36.3 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

रुद्रपुर: अटरिया-सिडकुल-नगला मार्ग निर्माण को मिली हरी झंडी

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अटरिया-सिडकुल-नगला मार्ग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। करीब 12 किलोमीटर लंबे इस क्षतिग्रस्त मार्ग को CRIF अधिनियम 2000 के तहत प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

विधायक बेहड़ ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से भेंट कर इस मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की हालत बीते दस वर्षों से जर्जर है और इससे सिडकुल, पुलिस लाइन व आसपास की कॉलोनियों के नागरिकों को भारी असुविधा होती है। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इस संबंध में एक पत्र विधायक बेहड़ को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर