25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

रुद्रपुर हुआ श्री खाटू श्याम में सेकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा का लिया आशीर्वाद

अवश्य पढ़ें

निकाली गयी भव्य निशान यात्रा।

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। श्री खाटू श्याम मंदिर में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण के उपलक्ष्य में आज नगर में 1100   निशान के साथ  भव्य निशान यात्रा गल्ला मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण से मंत्रोचारण और श्याम प्यारे  की जय के उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुई। भव्य निशान यात्रा और शोभा यात्रा शहर मुख्य मार्गों से होती हुई श्री खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई। जगह जगह श्याम प्रेमिओं द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया जिससे सारा वातावरण धार्मिक उल्लास से भर गया । आज पूरा शहर श्याम बाबा के रंग में रंगा नज़र आया। 22 तारीख को होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए विगत कई दिनों से मंदिर कमेटी तैयारी खूब जोर शोर से कर रही थी। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्तियों के पूजन का कार्य पूरे विधि विधान से पुरोहितों द्वारा संपन्न करवाया गया। आज पूरा शहर हारे का सहारा , बाबा श्याम हमारा के नारों से गुंजायमान हो गया। ध्वज निशान यात्रा में चल रहे भक्त श्याम के भजनों पर थिरकते नज़र आये। महिलाएं और बच्चे भी पूरे जोश और उमंग के साथ निशान यात्रा में चल रहे थे। निशान यात्रा में बाहर से हज़ारों की संख्या में  पधारे श्रद्धालुओं का जोश भी देखते ही बनता था। निशान यात्रा के संयोजक अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार समिति के अध्यक्ष नीरज गर्ग ने बताया कि निशान उठाने के लिए भक्तो में भारी उत्साह देखने को मिला और दूर दूर से लोगों ने संपर्क किया। उन्होंने  बताया  इतनी भव्य निशान यात्रा पहली बार रुद्रपुर में आयोजित हुई हैं जोकि लम्बे समय तक सभी भक्तों को याद रहेगी। मंदिर कमेटी के महामंत्री राजेश श्यामपुरिया  ने बताया कि लगभग 50 वर्षों पहले मंदिर की स्थापना हुई थी और लगातार बाबा के भक्तों कि संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। इसको देखते हुए 2 वर्ष पहले मंदिर के जीणोद्धार का कार्य प्रारम्भ हुआ था और बाबा श्याम की कृपा से यह कार्य पूर्ण हुआ हैं। सभी श्याम प्रेमिओं को इस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार था कि कब श्याम बाबा के दर्शन कर पाएंगे और आज वह ऐतिहासिक  दिन आ गया हैं। श्री खाटू श्याम मंदिर की भव्यता और दिव्यता देखते ही बनती हैं और आने वाले समय में भक्तों की संख्या में और इज़ाफ़ा होगा। इस पूरे कार्य को देख रहे कैलाश गर्ग ने बताया की जब मंदिर का जीणोद्धार का कार्य पूर्ण होगा तो भक्तों को बाबा के आलौकिक दर्शन करके सुखद अनुभूति होगी और आने वाले समय में एक धाम की तरह यहाँ बाबा की शक्ति का एहसास कर पाएंगे। भंडारा प्रसाद की सेवा देख रहे श्री श्याम मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने बताया कि आने वाले सभी भक्तों के लिए भंडारे प्रसाद की व्यापक व्यवस्था की गयी है। मंदिर के अध्यक्ष चन्दन अग्रवाल ने भारी संख्या में पहुंचे सभी श्याम प्रेमिओं का इस कार्यक्रम को इतना भव्य बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नगर वासियों से 22 तारीख को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, निर्वर्तमान मेयर रामपाल सिंह, कैलाश गर्ग ,चंदन अग्रवाल,गजानंद बंसल,अर्जुन गुप्ता,राजेश श्यामपुरिया, गौतम रूंगटा ,ताराचंद अग्रवाल,नीरज गर्ग, नवल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ,देवी दयाल गुप्ता,अमित जिंदल,राजेंद्र तुलसियान,राजेश बंसल,अजय बंसल,सुशील तुलसियान,नीरज अग्रवाल,नितेश गुप्ता, नरेंद्र बंसल, श्रीओम अग्रवाल, वेद प्रकाश गर्ग,कस्तूरी लाल मिगलानी,कीमती लाल घई,सुरेश मित्तल,राम कृष्ण शर्मा,महेंद्र शर्मा,हरीश गोयल, नितिन अग्रवाल, पूनम चंद अग्रवाल, सतीश जैन, जयभगवान जैन, राजेश जैन, श्याम गर्ग, हनुमान बिंदल, प्रवीण गोयल, दीपक छाबड़ा, योगेंद्र जिंदल, राजेंद्र गुप्ता, राधा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, उर्मिला मित्तल, नीतू रूंगटा, ज्योति गोयल, उषा अग्रवाल,, अरुणा जैन, स्वाति गुप्ता, प्रिया गर्ग,  मोनिका बंसल, नेहा मित्तल, आस्था अग्रवाल, सोनल बंसल, नीतू गोयल, राशि अग्रवाल, विनीता बंसल, रचना जैन और समस्त ट्रस्टीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर