न्यूज प्रिंट, रुद्रपुर- अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रुद्रपुर जिला मुख्यालय उधम सिंह नगर में भी महिला कांग्रेस द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए l ट्रांसिट कैंप गोल मड़ैया स्थित जन्मभूमि इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था, जहां लगातार महिलाओं का आना जाना शुरू हो गया था l समारोह की आयोजक उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीना शर्मा ने सभी का सभी महिलाओं का स्वागत किया, और महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी l कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा भी कार्यक्रम में पहुंचे, उन्हें महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कांग्रेस का तिरंगा पटका डालकर स्वागत किया, बाद में सभी महिलाओं ने अतिथियों के साथ महिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर केक काटा, और स्थापना दिवस की बधाई दी l
मीना शर्मा ने कार्यक्रम से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर कार्यक्रम की शुरुआत की
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद एक के बाद एक दर्जनों महिलाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे, और कांग्रेस की सदस्यता ली, नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से महिलाओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि वह महिला कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देगी, उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के उत्थान, उनकी प्रगति, उनकी सुरक्षा, के लिए हर संभव प्रयास करेंगी,श्रीमती शर्मा ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं आने देगी, और उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी,यहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने भी सभी महिलाओं को महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस की बधाई दी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही महिलाओं का सम्मान है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं कांग्रेस की सदस्यता लें l महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया l
अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों की सूची
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरभ चिलाना, सपना गिल, पूनम गुप्ता, मंजू जैन, ममता शर्मा, नेहा राय, मधु सिकदार, सुनीता सैनी, रानी रस्तोगी, मैसर जहां, इंद्रावती, पूर्व पार्षद मालती मौर्य, सरला ठाकुर, संगीता मंडल, अंकिता अधिकारी, मनीषा, सोनू शर्मा, डॉ सुमित राय, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, अनिल शर्मा,देबू कोली, नितिन कुमार, अरविंद सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थी l