24.8 C
Rudrapur
Monday, August 18, 2025

Rudrapur: चकरपुर पुलिस ने 11 वर्षीय बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। खटीमा कोतवाली के अंतर्गत चौकी चकरपुर बाजार में पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक लावारिस बालक को उसके परिजनों से मिलवा दिया। घटना रविवार, 10 अगस्त 2025 की है।

चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चकरपुर बाजार क्षेत्र में लगभग 11 वर्षीय एक बालक अकेले घूम रहा है। वह अपना नाम अजय कुमार बता रहा था, लेकिन अपने घर का सही पता नहीं बता पा रहा था।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी से कांस्टेबल पूरन सिंह को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने बालक से धैर्यपूर्वक पूछताछ कर, आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई और उसके घर का पता लगाया। पता चला कि अजय कुमार, पच पकरिया, जगपुड़ा पुल के पास, थाना बनबसा, जिला चंपावत का रहने वाला है।

इसके बाद पुलिस ने अजय को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। बच्चे को देखकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत दोनों झलकने लगी। उन्होंने चकरपुर पुलिस का आभार जताया।

चौकी प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस केवल अपराध रोकने का ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने का भी काम करती है। इस तरह की त्वरित कार्रवाई से पुलिस-जन संबंध और मजबूत होते हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर