न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। कल्याणी व्यू गगन ज्योति बारात घर के पास नवनिर्मित हंस स्पोर्ट्स एकेडमी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 24 मार्च को विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए हंस स्पोर्टस एकेडमी के संस्थापक नरेन्द्र अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल प्रात: 11 बजे हंस स्पोट्र्स एकेडमी का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महापौर विकास शर्मा के अलावा कई वीआईपी मेहमान भी मौजूद। रहेंगे।
नरेन्द्र अरोरा ने बताया कि इस अकादमी में चार बैडमिंटन कोर्ट एवं एक जिम की सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। यहां पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से महिला जिम ट्रेनर एवं महिला बैडमिंटन कोच उपलब्ध रहेंगी। दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक केवल । 3 वर्ष तक के बच्चे एवं महिलाएं ही खेल सकेंगी। एकेडमी में खेल प्रशिक्षण के लिए तमाम आधुनिक सुविधायें मुहैया करायी जा रही है।