24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

Rudrapur: सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन में गांधी पार्क में दिया धरना…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को किया जा रहा अनदेखा

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन नैनीताल/ऊधम सिंह नगर के कर्मचारी अपनी कुछ मांगों को लेकर गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए उन्होंने का लंबे अरसे से उनकी मांगों का अनदेखा किया जा रहा है आज नैनीताल उधम सिंह नगर जिले की समस्त समितियां ने तारबंदी कर धरना शुरू कर दिया उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से काफी लंबे समय से बैठक कर वार्ता करते हुए आ रहें है परंतु हर बार अधिकारियों द्वारा केवल झूठा आश्वासन देकर संगठन को गुमराह किया जाता रहा है,

परंतु बहुत खेद का विषय है कि लंबे समय से की जा रही मांगों को आज तक पूरा ना किए जाने पर दोनो जिलों की समितियों के कर्मचारियों में भारी आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गईं है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती वह अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान प्रकाश जोशी,राजवीर यादव, शुभम त्यागी,हरीश जोशी,पंकज अरोरा,रमन चौधरी,सुरेन्द्र पाल सिंह,शुभम चौधरी,इकबाल अहमद,रमेश जोशी,दिलजीत सिंह,बसंत सिंह,सुरेश अरोरा,पंकज कश्यप,रवि सागर,दिनेश यादव,चेतन बमेटा,ऋषभ शर्मा,अनिल भास्कर,वसीम खान,हिमांशु रावत,गुरप्रीत सिंह,बलवंत रावत,दीपक अरोरा,केतन गगनेजा,कुलविंदर सिंह,जावेद आलम,तसवीर हुसैन,सचिन कुमार,सुरेश ममगाई,अतुल सिंह,सरबजीत सिंह,पुष्कर पंत,अंकित सक्सेना,राजकुमार शर्मा, शीतल पासवान,मृगेंद्र कुमार,रश्मि चौधरी, रेखा राठी, सविता,पूनम बिष्ट, दिव्या आयलानी,मोनिका तिवारी,दिव्य सेहरावत आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर