31.9 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

Rudrapur: अपराध और अपराधियों पर करें कड़ी कार्रवाई – एसएसपी…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा सख्त नजर आ रहे हैं वह लगातार जनपद का दौरा कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। एसएसपी आधी रात थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे और उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी देर रात्रि में करीब 01:00 बजे जनपद के थाना ट्रांज़िट कैम्प के सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की ।

एसएसपी द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प में नियुक्त सभी उपनिरीक्षक की मीटिंग लेकर लंबित विवेचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर जल्द से जल्द निवारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि थाने में पीड़ितों की सुनवाई तुरंत होनी चाहिए तथा उस पर त्वरित कार्यवाही कर निवारण करें। महिलाओ तथा बच्चो से संबंधित मामले में अतिशीघ्र कार्यवाही करे तथा उनका त्वरित निवारण करे।

एसएसपी ने कहा कि अवैध नशा तथा नशे के कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने कहा कि रात्रि के समय अपराध पर नियंत्रण हेतु प्रभावी रूप से गस्त/ पेट्रोलिंग की जाय तथा संदिग्धो के विरुद्ध कार्यवाही करे एवम थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी कबाड़ के गोदामो का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर