न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों के हितार्थ पूर्व सैनिक लीग उधम सिंह नगर पूर्ण रूप से संकल्पित है। जैसा कि 27 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक आहूत की गई थी जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों से संकलित किए गए बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर जिलाधिकारी को कामन ऐजेन्डा साझा किया गया था।
इसी सिलसिले में, साझा किए गए बिन्दुओं पर प्रगति हेतु आज पुनः जिलाधिकारी से भेंट की गई। इनमें से कई बिंदुओं पर कार्य प्रगति पर है और कुछ एक बिन्दुओं पर जिलाधिकारी स्वयं फैसला लेने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के अनुसार सभी तहसीलों में पूर्व सैनिकों एवं बीर नारियों की सहायता के लिए कम से कम तहसीलदार स्तर का एक अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा। इसके लिए जिला मुख्यालय में प्रशासन अधिकारी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जैसे ही सूचना प्राप्त होगी, सभी को सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि गन लाईसेंस एवं जमीन संबंधी मामलों पर नवरात्रों के बाद विचार विमर्श किया जाएगा।
सैनिक मिलन केन्द्र (रूद्रपुर और काशीपुर) के लिए अलग से पत्र सौंपा गया जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं देखने का आश्वासन दिया है। अन्य सभी विषयों पर नवरात्रों के बाद एक बार फिर जिलाधिकारी से चर्चा प्रतिक्षित है। उपरोक्त सभी बिंदुओं की प्रगति पर नजर बनाए रखने के लिए नवागंतुक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से भी मुलाकात की गई। ईसीएचएस पोली क्लीनिक में चिकित्साधिकारी की समस्या के लिए ओसी पाली क्लीनिक से मुलाकात की गई। ओसी पाली क्लीनिक के अनुसार नवंबर तक समस्या का समाधान सुनिश्चित करने पर कार्य प्रगति पर है।
शिष्टाचार के तौर पर जिले के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यकाल में भेंट कर जिले के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की तरफ से स्वागत कर जिले पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सहयोग की अपेक्षा की गई।इस दौरान अध्यक्ष कैप्टन गम्भीर सिंह धामी ,महासचिव पीओ .गिरधर सिंह ,सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी थे।