30.7 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

Rudrapur: 79 लाख की लागत से बन रही पार्किंग का मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया भूमि पूजन, इतने वाहनों की होगी क्षमता, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से 79 लाख की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का बुधवार को भूमि पूजन किया। मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण के माध्यम से कलेक्टे्रट परिसर में 79 लाख की धनराशि से 160 चौपहिया व 50 दोपहियां वाहन क्षमता की पार्किगं का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन अधिवक्ताओं, फरियादियों, वादकारियों व अन्य कार्यो से जनता आती है, मगर कलेक्ट्रेट में पार्किंग न होने के कारण वाहन सड़को पर इधर-उधर खड़ी रहती है जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टे्रट परिसर में पार्किंग बनने से सभी को पार्किंग सुविधा मिलेगी व कलेक्ट्रेट के भीतर एवं बाहर वाहन भी अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़े नही होगें।
उन्होंने कहा कि यह पार्किंग भी लगभग तीन माह में पूर्ण हो जायेगी। इसके उपरांत रावत ने कलेक्टे्रट परिसर में पौधा रोपड़ भी किया।
कार्यक्र्रम में डीएम नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी/सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्टे्रट आशिमा गोयल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौश्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर