35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

Rudrapur : राइजिंग फाउंडेशन और आई बेन ने 100 फलदार और छायादार पौधे रोपे, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाएं अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन और आईबेन एज प्राइवेट लिमिटेड ने आज ज्येष्ठा कालोनी में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान कालोनीवासियों ने इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण के दौरान आम, नींबू, आडू, कदम, नीम, कनेर, गुलमोहर, अरहड, लीची, सेमल अमरूद आदि करीब सौ फलदार, छायादार पौधे लगाए गए।

आई बेन एज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि प्रकृति का सुरक्षित रहना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। पेड़ों की अंधा-धुंध कटाई से हमारे प्राकृतिक संसाधन तेजी से समाप्त हो रहे हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव हमें अब महसूस हो रहा है। पेड़ न केवल शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। बल्कि हमारे स्वास्थ्य, छांव, और फल के लिए भी जरूरी हैं। इसलिए, हमें अपने जीवन में इनका महत्व समझते हुए वृक्षारोपण के प्रयास में शामिल होना चाहिए। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे बढ़कर पौधारोपण करना चाहिए। एक वृक्ष लगाने से भविष्य की पीढिय़ों को इसका लाभ मिलेगा। इससे हमारी धरती का भी संरक्षण होगा।

इस दौरान राइजिंग सचिव आलोक जैन, नरेंद्र वर्मा, पीके मौर्य, अजय कुमार सिंह, ओंकार सिंह ढिल्लो, अजय कुमार, सिंह, अरुण कुमार, मुनींद्र कुमार, तेजस ढिल्लों, चंद्रकला राय, गौतम थापा, मेरी थापा, सुमन मिश्रा, गिरीश कबडवाल, उमंग जैन, उन्नति जैन, राकेश कुमार सिंह, तरुण झा, एस पी सिंह आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर