24.6 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

Rudrapur: हारमनी क्लब की भव्य दीवाली एग्जीबिशन, आईजी रिद्धिम अग्रवाल करेंगी शुभारंभ

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट, रुद्रपुर। दि हारमनी क्लब के तत्वावधान में एमिबयन्स बैंकट हॉल में दीवाली एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कुमायूं आईजी रिद्धिम अग्रवाल होंगी। जो सुबह 11 बजे फीता काटकर इसका शुभारंभ करेंगी। शहर में जल्द ही लगने वाली इस भव्य प्रदर्शनी में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे ज्वेलरी, हैंडलूम, सूट, साड़ी, फैंसीरी, होम आर्ट, दीवाली डेकोर और पंजाबी जूती समेत विभिन्न प्रकार के आकर्षक आइटम देखने और खरीदने को मिलेंगे।

आयोजनकर्ताओं का कहना है कि रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे और खरीदारी व खाने-पीने का लुत्फ उठाएंगे। प्रदर्शनी में क्लब के दस सदस्य भी मौजूद रहेंगे जो आगंतुकों का स्वागत करेंगे। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए कई लकी ड्रा भी रखे गए हैं जिनमें गोल्ड रिंग, माइक्रोवेव, डिनर सेट, हैंडलूम और टीवी सेट जैसे इनाम शामिल होंगे।

इसी मौके पर तीन कंपनियां स्काल भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर, स्माइल फैक्ट्री और स्वरांशी भी अपनी ओर से विशेष ऑफर प्रस्तुत करेंगी। क्लब मेंबर में धारा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, जस्मीत तलवार, सुनीति गोयल, मोनिका श्यामपुरिया, अमिता अग्रवाल, अंजू मित्तल, रूचि गर्ग, मधु रूंगटा और तन्वी गोयल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर