14.9 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

रुद्रपुर : 24 घंटे बाद भी आईटी के रेड जारी, विरोध में व्यापारियों ने बंद किया बाजार, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। पिछले 24 घंटे से लगातार जारी छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने शहर की दुकानों को बंद रखा। वहीं, शुक्रवार को कारोबारी रोनिक नारंग के पार्टनर सौरभ गाबा के घर को सील भी कर दिया गया है। इस दौरान भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में छापेमारी का विरोध किया। 

मालूम होकि गुरुवार की सुबह लखनऊ से आयकर विभाग की टीम रुद्रपुर शहर पहुंच गयी। 12 कारों में सवार आयकर विभाग के कर्मचारियों ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइन स्थित उनके बेटे रौनिक नारंग और साझेदार सौरभ गाबा के मॉडल कॉलोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान चौथी टीम सौरभ के एयरलाइंस स्थित उनके आवास पर पहुंची। जहां उनका परिवार नहीं मिला। अधिकारियों ने फर्नीचर मार्ट में गुलशन नारंग से दुकान के स्टॉक, बैंक खातों का ब्यौरा, खरीद व बिक्री के रिकॉर्ड के साथ ही अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की। टीम के द्वारा गुलशन से उनकी पत्नी और बेटे विकास के नाम से संचालित विनायक ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में भी जानकारी जुटाई। इस दौरान सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। टीम ने रौनिक नारंग और उनकी पत्नी व मां से भी अलग-अलग कमरों में पूछताछ की। इस दौरान उनको किसी और से मिलने भी नहीं दिया गया। तीसरी टीम ने रौनिक और सौरभ के कॉर्पोरेट दफ्तर विनायक प्लाई में लकड़ी की खरीद व बिक्री के ब्यौरा के दस्तावेजों को खंगाला। टीम के द्वारा सभी कारोबारियों और उनके परिवार के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। छापेमारी अगले दिन आज यानी शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान छापेमारी के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रुद्रपुर बंद का आह्वान किया। तो व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा।

शुक्रवार को किच्छा से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर भाजपा विधायक शिव अरोरा एवं तमाम व्यापारी नेता सड़कों पर उतरे और उन्होंने एक स्वर में इस छापेमारी का विरोध किया। उधर, नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा और जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने छापेमारी को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के नाम पर प्रशासन परिवार को परेशान कर रहा है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सौरभ के घर को किया सील

आयकर विभाग की टीम ने विकास नारंग के साझेदार सौरभ गाबा के आवास को सील कर दिया। बता दें कि गुरुवार को जब आयकर विभाग की टीम सौरभ के घर पहुंची थी, तब वहां गेट बंद था। पूछताछ पर सौरभ के परिवार के मेहन्दीपुर बाला जी जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आज टीम ने उनके घर को सील कर नोटिस को चस्पा कर दिया है।

कब्जे में लिया रौनिक का फोन

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने रौनिक नारंग के खराब फ़ोन को मोबाइल की दुकान से बरामद किया। टीम को जैसे ही पता चला कि रौनिक ने अपना फ़ोन ठीक करवाने के लिए मुख्य बाजार की एक दुकान में दिया हुआ है, वैसे ही टीम मोबाइल स्टोर पहुंच गई। टीम ने वहां से खराब फोन को कब्जे में ले लिया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर