रुद्रपुर। महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय, रुद्रपुर में अब ब्रैस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा ने बताया कि यह स्क्रीनिंग अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से की जा रही है, जिससे कैंसर की पहचान शुरुआती अवस्था में ही संभव हो सकेगी।

डॉ. सिन्हा के अनुसार, भारत में महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है, जो सभी नए कैंसर मामलों में करीब 26.6% होता है। वहीं, सर्वाइकल कैंसर के 17.7% और ओवेरियन कैंसर के 6.6% नए मामले हर वर्ष दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (ICMR-NCDIR) का हवाला देते हुए बताया कि भारत में हर साल लगभग 2.5 लाख महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर की चपेट में आती हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
प्रमुख अधीक्षक ने कहा कि समय पर जांच और जन-जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी की पहचान प्रारंभिक अवस्था में की जा सकती है, जिससे इलाज अधिक प्रभावी होता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड, बीपीएल कार्ड या अंत्योदय कार्ड धारक महिलाएं यह सेवा निःशुल्क प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा, जिनके पास ये कार्ड नहीं हैं, वे ₹1170 शुल्क देकर यह जांच करवा सकती हैं।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन मेमोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है और यह जांच केवल महिला एक्स-रे तकनीशियन द्वारा ही की जा रही है, ताकि महिलाएं सहज महसूस कर सकें। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
चिकित्सालय प्रबंधन ने इसे महिलाओं के लिए कैंसर की शीघ्र पहचान और उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।
