30.8 C
Rudrapur
Thursday, July 31, 2025

Rudrapur : जेसीज पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का समापन, विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मोहा मन…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में समर कैम्प का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक सुधांशु पंत एवं प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि समर कैम्प में विद्यार्थियों को नए कौशल सीखने का अवसर प्राप्त होता है। कक्षा के वातावरण से विद्यार्थियों में अलग जीवन से सबक लेने तथा प्रकृति के सानिध्य में प्रशिक्षण से आत्मविश्वास एवं नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। इससे विद्यार्थियों की स्वाभाविक रुचि को विकसित करने तथा सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों द्वारा समर कैम्प में सीखे गए शास्त्रीय, पाश्चात्य एवं लोकनृत्य, गायन एवं वादन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने कैम्प के दौरान सिखाई गई विभिन्न क्रियाकलापों की शानदार प्रस्तुति दी।

विद्यार्थियों ने क्रिकेट, स्केटिंग, योग, जुम्बा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, तैराकी तथा आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस आदि गतिविधियों से सम्बन्धित अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया। विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेसीज में पढाई के साथ-साथ अनेक क्रियाकलापों पर भी ध्यान दिया जाता है तथा विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय द्वारा जो प्रयास किये गए हैं वह वास्तव मे प्रशंसनीय हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा किये गए प्रयासों की भरपूर सराहना की। अंत में आगंतुकों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समर कैम्प में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों की चहुँमुखी प्रतिभा का विकास होता है। वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का अतिरिक्त ज्ञान विद्यार्थियों के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रुचियों के अनुरूप प्रशिक्षण उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल वितरित किए गए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर