न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपर। महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि0) रुद्रपुर, ऊ.सि.नगर के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय रूद्रपर, प्रागंण में अशोक सिघल अर्जुन गुप्ता, चुनाव अधिकारीयों की देख-रेख में संपन्न हुए।
बता दें जिसमें 100 में से 87 ट्रस्टीयों के द्वारा मतदान में भाग लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय कुमार गर्ग एवं बजरंग लाल गर्ग प्रत्याशी थे। जिसमें विजय कुमार गर्ग को 87 मत में से 55 मत प्राप्त हुए एवं बजरंग लाल को 32 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर नरेश कंसल जी को 87 में से 57 मल एवं गोपी राम जी को 30 मत प्राप्त हुए। साथ ही महामंत्री पद पर संजय कुमार गुप्ता को 87 मतों में से 59 मत एवं घनश्याम दास मित्तल जी को 28 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार विजय कुमार गर्ग अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष पद पर नरेश कंसल (सितारगंज) एवं महामंत्री पद पर संजय कुमार गुप्ता , मंत्री पद पर रितेश मित्तल (किच्छा) निर्विरोध एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुमित श्यामपुरिया निर्विरोध चुने गये। इसी प्रकार सभी 9 सदस्यगण निर्विरोध चुने गये विष्णु कुमार जिंदल, पवन कुमार जैन, आनन्द कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल, मोहित जिंदल, मनोज कुमार जैन . गोपाल कृष्ण गोयल जी, रमेश कुमार अग्रवाल जी, राजेन्द्र कुमार गुप्ता निर्वाचित घोषित किये गये।
चुनाव से पूर्व ट्रस्ट की द्विवार्षिक आम सभा की बैठक महाराजा अग्रसेन चेरि0 ट्रस्ट (रजि0) रूद्रपुर, ट्रस्ट प्रागंण में पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल , महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल के द्वारा आय-व्यय का विवरण सभी ट्रस्टियों को दिया गया एवं अध्यक्ष पवन अग्रवाल के द्वारा पूर्व के दो वर्षों में किये गये कार्यों एवं प्रगति की जानकारी आम सभा में रखी गयी जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
सभा में ट्रस्टी बाबू लाल बंसल, गोविंद राम अग्रवाल (किच्छा), शिवकुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, घनश्याम दास मित्तल, राजेश जिंदल, बी.एल. पटवारी कैलाश गर्ग, विष्णु खंडेलवाल, रमेश कुमार अग्रवाल, गोपाल गोयल, घनश्याम श्यामपुरिया, विजय सिंगल रजनीश सिंघल (एडवोकेट), गौतम रूगंटा एवं राम निवास जैन, हनुमान प्रसाद, महावीर प्रसाद गर्ग, श्याम सुंदर जैन आदि उपस्थित थे। हमारी ट्रस्ट दोनो चुनाव अधिकारियों का अभिनंदन करते हैं। जिनकी देख-रेख में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराये गये। एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आशा करता हूँ कि आप सब मिलकर चिकित्सालय को शिखर पर ले जायेंगे।