21.9 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

Rudrapur : महापौर ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शॉपर स्ट्रीट मॉल स्थित मोशन कोटा स्टडी सेंटर में नीट परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह में महापौर विकास शर्मा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले होनहार सुमित आर्या, प्रियंका अग्रवाल और गौरिका अरोरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्रबंधन को भी बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने वाले ये छात्र कल देश की स्वास्थ्य सेवा में अहम भूमिका निभाएंगे।

महापौर ने कहा कि मोशन कोटा स्टडी सेंटर एक साल पहले ही स्टार्ट हुआ था। इतने कम समय में इस शिक्षण संस्थान ने अलग पहचान बनाते हुए अपना भरोसा कायम किया है। उन्होंने कहा कि मोशन कोटा स्टडी सेंटर क्षेत्र में युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में सराहनीय काम कर रहा है। अब तक नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवाओं को कोटा राजस्थान या दूसरे शहरों में जाना पड़ता था अब यह सुविधा रूद्रपुर में ही उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को अपने शहर में ही सपनों को पूरा करने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्थान ने बच्चों को जो शैक्षणिक माहौल दिया है उसे देखकर निश्चित है कि आने वाले समय में यहां से निकली प्रतिभायें देश और विदेश में नाम रोशन करेंगी। महापौर ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवा ही भारत का भविष्य हैं। विद्यार्थियों को अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस मौके पर स्टडी सेंटर के डायरेक्टर गुरजंट सिंह सहित अन्य लोगों ने महापौर विकास शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर