हल्द्वानी। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी से संवाद करेंगे और शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसको लेकर नैनीताल के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल शुरू कर दी है।

आईजी भरणे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, आईबी, एटीएस और ड्रोन सर्विलांस को लगाया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन भी उपराष्ट्रपति की मेजबानी को लेकर तैयारियों में जुटा है। यातायात, ठहराव स्थल और सभास्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
