न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने शहर के विभिनन वार्डो में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया एवं प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे लोगों के घरों पर लगाए गए निशान के संबंध में लोगों को अस्वस्थ किया कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जल निकासी के लिए नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। पिछले दो दिन से हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलर्ट को देखते हुए निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने रविवार को, वार्ड नंबर 4 ट्रांजिट कैंप पश्चिमी, वार्ड नंबर 5 मुखर्जी नगर, वार्ड नंबर 6 जगतपुरा , वार्ड नंबर 39 जगतपुरा पूर्वी, वार्ड नंबर 19 खेड़ा उत्तरी आदि के निचले स्थानों पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, पार्टी के महामंत्री राधेश शर्मा एवं बूथ अध्यक्षों,वार्ड वासियों के साथ जल भराव का स्थलीय निरीक्षण किया।
रामपाल सिंह ने भारी वर्षा के कारण अत्यधिक जलभराव होने की स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम जलभराव से निपटने के लिए अपने सतर से प्रयास कर रहा है आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर हाई अलर्ट पर रखा गया है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय लोगों को अपना मोबाइल नंबर देकर सूचित करने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा उत्तरी मंडल महामंत्री राधेश शर्मा, निवर्तमान पार्षद सुनील कुमार बाबा, पप्पू गुप्ता, मुकेश कुमार, गोपाल रंग, हरीश चंद गाईन, सपन मण्डल, कृष्णा मण्डल, सोनू प्रजापति, मुरली यादव, आतिश साना, सत्यप्रकाश, दीपक चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।