प्रथम बार उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में महिला को कमान सौंपने पर सीएम धामी का जताया आभार
न्यूज प्रिन्ट, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने बुधवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार ने न केवल महिलाओं बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय का भी सम्मान बढ़ाया है।
उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने कहा कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही यह अनुभव किया कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के लिए जितनी योजनाएं संचालित हो रही हैं, वैसी व्यापक पहल पूर्व में देखने को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजना, अल्पसंख्यक क्षेत्र विकास योजना, विकास निधि, प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम, मेधावी बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना सहित कई लाभकारी योजनाएं अल्पसंख्यक समुदाय को समुचित लाभ पहुँचा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि इन योजनाओं का लाभ राज्य के ग्रामीण और अंतिम छोर के पात्र लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए वे जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगी और खासतौर पर अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक महिलाओं को भी विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास करेंगी।
फरजाना बेगम ने जानकारी दी कि फिलहाल आयोग में कुल 55 शिकायतें पंजीकृत हैं, जिनका शीघ्रता से निस्तारण गुणदोष के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार के च्च्सबका साथ, सबका विकासज्ज् के मंत्र को आधार बनाकर कार्य करेंगी और अल्पसंख्यक समाज को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी।