न्यूज एजेंसी, जम्मू कश्मीर। भारी मूसलाधार बारिश के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा का हिमकोटी मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। भूस्खलन के कारण नया ट्रैक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
इस साल यह तीसरी बार है जब यह मार्ग खराब मौसम के कारण बाधित हुआ है। साथ ही बैटरी कार, केबल कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश के बाद हिमकोटी ट्रैक पर लगभग 30 फीट तक मलबा जमा हो गया है और बड़े पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालांकि, श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है और यात्रियों को पारंपरिक पुराने मार्ग से यात्रा करवाई जा रही है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें, केवल अधिकृत मार्गों का ही उपयोग करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्राइन बोर्ड की टीमें और आपदा प्रबंधन बल मौके पर तैनात हैं तथा मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि जून महीने में इससे पहले दो बार भारी बारिश के कारण यह मार्ग बंद हो चुका है, जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा था। प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।