29.2 C
Rudrapur
Wednesday, July 9, 2025

Rudrapur: विधायक शिव के ड्रीम प्रोजेक्ट बस सपना – गाबा

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। आज भगवानपुर कोलाडिया में पुलिस प्रशासन ने पीला पंजा चला कर लगभग 46 मकानों को ध्वस्त कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल होने के कारण पक्ष और विपक्ष के कोई भी  बड़े नेता वहां पहुंच नहीं पाए। लेकिन विपक्षियों ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि पिछले ढाई साल से शिव अरोड़ा क्षेत्रीय विधायक हैं और पिछले ढाई सालों से वह रुद्रपुर में ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना लोगों को दिखा रहे हैं लेकिन आज तक उनका सपना सिर्फ सपना ही रह गया है और जनता के हाथ में सिर्फ झुनझुना ही थमाया गया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड और भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल का कार्यकाल भी रहा है लेकिन उनके कार्यकाल में किसी भी गरीब आदमी को उजाडा नहीं गया है ,लेकिन विधायक शिव के कार्यकाल के दौरान शहर के कोने कोने में पीला पंजा गरीबों पर कहर बनकर टूट रहा है । उन्होंने कहा भाजपाई सिर्फ बिल्डरों से वसूली में लगे हुए हैं उन्हें आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जिला अध्यक्ष गाबा ने कहा कि बद्रीनाथ और मंगलोर सीट पर कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है जो यह बताता है कि अब जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, क्योंकि जो भाजपाई हिंदू धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं अब हिंदू समाज के लोग ही उन्हें सबक सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का दावा भी जनता ने ठुकरा दिया अब जनता बदलाव के मूड में है और आने वाले नगर निगम, जिला पंचायत, सहकारिता और विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सबक सिखायेगी और प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की रीति नीति से भली-भांति वाकिफ हो चुकी है और अब अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी इसका जवाब जनता ने उन्हें दे दिया है अब आने वाले समय में केदारनाथ की बारी है। श्री गाबा ने कहा आने वाला कल कांग्रेस का है क्योंकि जनता बदलाव का मूड बन चुकी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर