शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और एनएच हुआ सक्रिय
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – व्यापार मंडल की पहल पर शहर को जल भराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और नेशनल हाईवे की टीम सक्रिय हो गई है। उन्होंने आज व्यापारियों के साथ डीडी चौक स्थित नालों का निरीक्षण किया और बंद पड़े नालों को जेसीबी की मदद से खुलवाने का काम शुरू कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जब भी बरसात का मौसम शुरू हो जाता है तो थोड़ी देर की बरसात में ही पूरा शहर जलमग्न हो जाता है, जिससे व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर के कई नाले बुरी तरह से चौक हो रखे हैं जिस कारण नालों से जल की निकासी नहीं होती और सारा पानी सड़कों पर बहने लगता है ।ऐसे में सभी नालों की तली झाड़ सफाई कराई जाए और इसके लिए नगर निगम और एन एच के अधिकारी मिलकर अभियान चलाएं ताकि शहर के व्यापारियों व आम जनमानस को जल भराव से निजात मिल सके। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव ने कहा कि कई नालियां और नाले कई दशकों पुराने हैं जिनकी सफाई न होने कारण वह गंदगी से भरे पड़े हुए हैं। ऐसे में बरसात होने कारण बाजार का फुटपाथ और नाले पानी से भर जाते हैं और गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है इस समस्या का कोई ठोस समाधान होना चाहिए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा की हाईवे बनने कारण यातायात पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पा रहा। शहर में जल भराव की समस्या काफी पुरानी है ऐसे में पुराने नालों की खुदाई की जाएगी और नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने का मध्य बाजार की ऊंचाई थोड़ी कम है इसलिए आसपास का सारा पानी बाजार में एकत्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब नया रोडवेज बन जाएगा तो इस स्थिति से भी निजात मिल जाएगी। इस दौरान तमाम व्यापारी मौजूद थे।