9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी आयोजित…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

किच्छा रोड स्थित रजवाड़ा में लगी प्रदर्शनी में महिलाएं उमडी

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किच्छा रोड स्थित रजवाड़ा में किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए। जहां तमाम महिलाओं की भीड़ उमड़ी।‌‌ इस दौरान ही बी बत्रा फाउंडेशन के बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। वहीं खटीमा की बाल संस्था ने आर्ट्स के जरिए अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रदर्शनी की आयोजक श्रृंखला मिगलानी ,यथार्थ पाहवा और सांची पाहवा ने बताया कि कि प्रतिवर्ष वूमेन एंपावरमेंट की थीम के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। पिछले 9 वर्षों से वह रुद्रपुर में इस प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं। जहां लखनऊ ,बरेली, मेरठ, मुंबई, कोलकाता, बनारस सहित कई शहरों से विभिन्न लोग अपने स्टाल लगते हैं।

add:

जिसमें तरह-तरह के डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी, विभिन्न तरह के परफ्यूम, जूते चप्पल, सूट समेत तरह तरह के आकर्षक स्टाल लगाए जाते हैं। जहां सामान्य वर्ग से लेकर अभिजात्य वर्ग तक की महिलाएं इस प्रदर्शनी में पहुंचती हैं। उन्होंने बताया कुछ समय पूर्व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का भी आयोजन किया गया था ।पिछले वर्ष जो प्रदर्शनी आयोजित की गई थी ,उसमें लगभग 1200 महिलाओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी ,लेकिन इस बार संभावना है कि लगभग 2000 महिलाएं इस प्रदर्शनी में उपस्थित रहेंगी और विभिन्न स्टाल से खरीदारी करेगी। आयोजकों ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रदर्शनी में कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर सुषमा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल ,स्नेहिल, वीना गोयल, सविता अग्रवाल, कांता अग्रवाल, कनिका कौशिक, सुमन मित्तल समेत तमाम महिलाएं मौजूद थी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर