न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लगभग सात दशक के पश्चात ऐसा पहली बार हुआ है की सावन की शुरुआत का पहला दिन ही सोमवार पड़ा है। इस सौभाग्यशाली सावन के पहले सोमवार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ।सुबह से ही तमाम महिला और पुरुष श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
सावन का महीना प्रारंभ हो गया है और आज पहला सोमवार है। प्रात: काल से ही शहर के श्री सनातन धर्म पांच मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, अटरिया मंदिर, बृहस्पति देव मंदिर, नीलकंठ मंदिर, मनोकामेश्वर मंदिर, दूधिया मंदिर समेत शहर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, बेलपत्र फल और फूल अर्पित किए तथा भगवान शिव की आराधना की ओर सुख समृद्धि की कामना की। सावन के पहले सोमवार को लेकर महिला श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा और उन्होंने व्रत भी रखा। मंदिरों के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।