न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। संत शिरोमणि शुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष में विशाल सातवां भण्डारा अंबेडकर चौक पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल में संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। एवं भंडारे का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शुभकामनाए देते हुए रविदास जी के मार्ग पर चलने का आध्यान किया इस मोके पर कार्यक्रम के जितेन्द्र कुमार सागर ,१ राजकुमार, सतीश, सतीश कुमार मिन्टू, चन्दा सागर, अनील सागर, मिलन सागर,सुरज सागर, राहित सागर, सौरभ साग, राजपाल, निहाल सिंह, हरि सिंह, राहुल सरीन, संजय ठुकराल,बंटी कोली ,राजू गुप्ता,ललित बिष्ट, पूर्व सभासद गोविंद राय, गगन ग्रोवर आदि लोग उपस्थित थे।