31.4 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

Rudrapur : निवर्तमान पार्षद ने एसएचओ पर लगाया अभद्रता का आरोप, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक शिव अरोरा से मिले भाजपा कार्यकर्ता
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। निवर्तमान पार्षद ने ट्रांजिट कैंप के एसएचओ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विधायक शिव अरोरा और एस एसपी मंजूनाथ टीसी को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए प्रार्थना पत्र में ने वर्तमान पार्षद कैलाश राठौर ने कहा कि गत रात्रि लगभग 9 बजे वह डी के गंगवार के साथ थाना ट्रॉजिट कैम्प गए थे। वार्ड 7 आजादनगर शमशान घाट पर गोलीकाण्ड हुआ था और दूसरी घटना अरविन्द राठौर नाम के व्यक्ति से भदईपुरा के दो लड़कों द्वारा मारपीट की जाती है। इसी सम्बन्ध वह डी के गंगवार के साथ फोन आने पर थाने जाते हैं। वह लगभग 1 घंटे तक थाने के बाहर खड़े रहते है। क्योंकि एसएचओ के कक्ष में और भी लोग थे तभी लगभग 10 बजे वह थाने के अन्दर जाकर खड़े हो जाता हैं जिसमें वह पार्षद होने के नाते अरविन्द राठौर के परिवार वालों के बुलाने पर गये थे।

राठौर का आरोप है कि तभी एसएचओ अपने ऑफिस से निकलते ही उन्हें बाहर जाने को कहते हैं और गलत भाषा का उपयोग करते हैं। उनके परिचय देने के बाद भी एस एच ओ ने उनसे अभद्रता की। तभी एस आई प्रकाश भटट से पूछा कि उन्होंने बुलाया है तो उन्होंने इस बात पर हामी भरी। उसके बाबजूद भी एस एच ओ का व्यवहार नहीं बदलता है वो यही बात दोहराते हैं कि इसको यहां से बाहर निकालो। राठौर ने कहा कि जब वार्ड के एक पार्षद के साथ ये ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम जनता के साथ तो क्या ही करते होंगे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाए। उत्तरी मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, डीके गंगवार, राकेश राजपूत, राजेंद्र राठौड़, नुक्ता प्रसाद राठौर, छेड़ लाल राठौर, मदन दिवाकर ,विधान राय, धर्मेंद्र राठौर, राधे सनातनी, सूरज राठौड़, चंद्रपाल राजपाल, आदि लोग शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर