पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रशासन का कार्य सराहनीय
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर –किच्छा रोड स्थित कूड़े का ढेर हटाने पर तमाम राजनीतिक दलों में अब जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को सम्मानित करने की होड लग चुकी है। आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी उदय राज, नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और सह नगर आयुक्त शिप्रा पांडे जोशी को बुके भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि किच्छा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड शहर के लिए काला धब्बा था। जिससे आसपास की दर्जनों मोहल्ले के लोग कॉलोनी के लोग प्रभावित थे गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो चुका था।
सामने ही शमशान घाट में आए दिन किसी न किसी का अंतिम संस्कार होता था लेकिन ट्रंचिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हो जाते थे। ऐसे में यहां सफाई होना बेहद आवश्यक था। जिस तरह से प्रशासन ने 6 माह के समय में एक लाख टन कूडे का ढेर खत्म कर दिया। वह शहर इसमें बेहद सराहनीय कार्य हैं। उन्होंने डीएम,एमएनए और सहायक एमएनए का आभार जताया । इस दौरान सर्वेश कुमार सिंह, कृष्ण चंद्र, संजीव, नवीन ठुकराल, अभय सिंह, दुर्गेश मौर्य, दिनेश गुप्ता, फुदेना साहनी, नंदलाल शर्मा, राकेश सिंह, भवन गुप्ता, राजकुमार भूसरी, संजय जुनेजा, ललित सिंह बिष्ट,सुखवंत सिंह, केशव शर्मा,जगदीश सिंह, श्याम सिंह चौहान, देवेंद्र मलिक, दीपक गिरी, बंटी गोली, विजय वाजपेई, सोमपाल सिंह, बलविंदर सिंह, राजन सिंह, गुरदीप सिंह प्रीतम सिंह ,मनीष छाबड़ा, ताजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।