न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। खेलों इंडिया सीनियर महिला लीग में पेंचक सिलाट महिला खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास जीता रजत पदक खेलो इंडिया सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट वूमेंस लीग 2025 का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोट्र्स अथारिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 6 से 8 अप्रैल 2025 तक शेर कश्मीर इंडोर स्पोट्र्स स्टेडियम श्रीनगर जम्मू एंड कश्मीर में किया गया ।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि आइ.ए.एस सरमद हफीस और विशिष्ट अतिथि सेक्रेटरी स्पोट्र्स आउंसिल जम्मू एंड कश्मीर नुजहत गुल रही विजेता खिलाडिय़ों के मुख्य कोच एवं महासचिव पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड बबलू दिवाकर ने बताया उत्तराखण्ड प्रदेश की 5 सदस्यों की टीम द्वारा खेलों इंडिया पेंचक सिलाट सीनियर महिला लीग में प्रतिभाग किया गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पूजा मेहर, तनुजा बूंगला, सुनीता भाट ने टीम रेगु इवेंट में रजत पदक अर्जित कर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है प्रतियोगिता में समस्त भारत वर्ष की 500 से अधिक महिला खिलाडिय़ों ने किया।
प्रतिभाग हमारी तीन बेटियों ने खेलो इंडिया सीनियर नेशनल लीग में पेंचक सिलाट मार्शल आट्र्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपने खेल के प्रति समर्पण और जुनून का प्रदर्शन किया है ।खिलाडिय़ों की महिला टीम गायत्री नेगी ने बताया की सभी खिलाड़ी रूद्रपुर स्थित दिवाकर स्पोट्र्स एंड फिटनेस अकैडमी में हरदिन 6 घंटे पेंचक सिलाट खेल का अव्यास कर रही थी यह सभी खिलाडिय़ों का कड़ा परिश्रम और लगन ही है जिसके कारण खेलों इंडिया जैसे बड़े खेल मंच पर पदक अर्जित करने में कामयाब रही है। सभी खिलाडिय़ों को पदक अर्जित करने पर खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उनके खाते में 8000 रुपए की धन राशि भेजी जाएगी खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि से प्रदेश में सभी खिलाड़ी बहुत गर्व की अनुभूति कर रहे है और उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे है। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड समस्त खिलाडिय़ों के प्रदेश वापसी पर जोरदार स्वागत को तैयार है !