26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: श्री शिव महापुराण कथा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने लिया हवन-भंडारे का पुण्य लाभ

अवश्य पढ़ें

वृंदावन से पधारे आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी ने किया शिव महिमा का विस्तार से वर्णन

रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी स्थित श्री अनंत आश्रम में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का समापन मंगलवार को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कथा की पूर्णाहुति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कलश यात्रा से हुआ था शुभारंभ
कथा का आरंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ था, जिसमें शहर भर के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात एक सप्ताह तक वृंदावन से पधारे भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज ने शिव महापुराण की कथा का दिव्य प्रसंगों के साथ अमृतपान कराया।

शिव-पार्वती विवाह बना विशेष आकर्षण
कथा का प्रमुख आकर्षण भगवान शिव व माता पार्वती का भव्य विवाह प्रसंग रहा, जिसे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अत्यंत सुंदर ढंग से मंचित किया गया। कथा के दौरान आचार्य जी ने भक्तों को शिव महिमा, ज्योतिर्लिंगों की स्थापना और शिव तत्त्व का भावपूर्ण और गूढ़ विवेचन सुनाया।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की उपस्थिति
दूर-दराज़ से आए सैकड़ों श्रद्धालु कथा में प्रतिदिन उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा श्रवण कर प्रभु चरणों में लीन रहे। समापन अवसर पर हुए हवन में भी श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, और तत्पश्चात भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने लिया संतों से आशीर्वाद
समापन अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आश्रम पहुंचकर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज सहित अन्य संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

सम्मान और सहभागिता
कथा के उपरांत आयोजकों द्वारा आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी को पुष्पमालाएं व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रिंपा हुडिया, राजू हुंडिया, नीतीश धीर, वंश गुलाटी, मीनू खुल्लर, सोनिया कटारिया, रिचा गगनेजा, पुष्पा रानी, समीक्षा, मानसी बत्रा, राजेंद्र अरोड़ा, खरेती लाल गगनेजा, गुलशन बजाज, नितिन, पार्वती, करण, जसपाल अरोड़ा, आकाश, शुभम खुराना, मयंक गुगलानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर