रुद्रपुर। शहरी समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों ने नवोदय पावर हाउस पहुंचे। उन्होंने बिजली कटौती पर आक्रोश जताते हुए हंगामा किया और ईई के कार्यालय में धरने पर बैठ गए। कटौती बंद नहीं होंगे पर आंदोलन की चेतावनी। गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित होकर नवोदय पावर हाउस पहुंचे। व्यापारियों ने विद्युत कटौती पर आक्रोश जताते हुए विरोध किया और ईई कार्यालय में जमीन पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना था कि त्योहार नजदीक है और बिजली की कटौती की जा रही है। व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत आपूर्ति ठप होने पर लाइन मेन से जानकारी चाहे तो फोन रिसीव नहीं होता। व्यापारियों ने विद्युत अधिकारियों पर व्यापारियों का शोषण करने का आरोप लगाया।
प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, राजकुमार सीकरी, चंदप्रकाश,राजा मदान, सुनील जडवानी,पारस अरोरा,शिवांग सेठी,राजू कालड़ा, विजय फुटेला समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे। इधर जेई उमाकांत चतुर्वेदी व्यापारियों को आश्वासन देते रहे, व्यापारी जेई की सुनने को तैयार नहीं। समाचार लिखे जाने तक व्यापारियों का धरना जारी था।
