रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 मार्च को रुद्रपुर में करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही शहर में जोरदार रोड शो भी निकालेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला एवं नगर प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को महापौर विकास शर्मा एवं विधायक शिव अरोरा सहित पार्टी के कई नेताओं ने अधिकारियों के साथ सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम के रोड शो और सभा को लेकर जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी। महापौर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने शक्रवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ गांधी पार्क मुख्य बाजार का निरीक्षण कर सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि सीएम धामी का रुद्रपुर में ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। सीएम नवनिर्मित वेंडिग जोन का फीता काटकर शुभारम्भ भी करेंगे। इसके अलावा हंस स्पोट्र्स एकेडमी का शुभारम्भ भी करेंगे। साथ ही वेंडिंग जोन के दुकानदारों को चाबियां भी सौंपी जाएंगी। गांधी पार्क पहुंचने से पहले सीएम धामी मुख्य बाजार में जोरदार रोड शो भी निकालेंगे। रोड शो गल्ला मण्डी स्थित श्री श्याम मंदिर से शुरू होगा। मुख्य बाजार की विभिन्न गलियों से रोड शो निकालते हुए सीएम धामी गांधी पार्क पहुंचेंगे यहां विशाल सभा को सम्बोधित करेंगे। रोड शो के दौरान सीएम धामी का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। इसके साथ ही पंजाबी समाज, कुमांऊनी समाज, बंगाली समाज, देशी समाज, पूर्वांचल समाज, सिख समाज के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा परंपरागत ढंग से स्वागत किया जायेगा। सीएम धामी के स्वागत के लिए बाजार में जगह जगह स्टाल लगाये जायेंगे। महापौर ने बताया कि सीएम के स्वागत और रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियंा की जा रही है।
सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी रुद्रपुर वासियों को कई सौगात देने जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीम मनीष बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, सुशील गाबा, पारस चुघ,जगदीश टंडन, नरेंद्र अरोड़ा, विशाल खुराना, हरजीत राठी, गुरमीत सिंह, सुधीर अरोरा, समेत कई अधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास
रुद्रपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 मार्च को रुद्रपुर में करोड़ों की लागत की दर्जनभर से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि सीएम धामी 601.41 लाख की लागत से निर्मत वेंडिंग जोन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के लिए 171.23 लाख लागत से बनाये गये फ्रैश वेंस्ट प्लांट, 4.88 लाख से निर्मित नगर निगम के चार जोनल कार्यालय, 34.15 लाख से ट्रांजिट क्ैम्प में स्थापित स्ट्रीट लाईट, 43.87 लाख से निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, एवं 171.23 लाख से निर्मित एफएसटीपी सेंटर का भाी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 494.89 लाख लागत से बन रही गौशाला, बिगवाड़ा में 60.11 लाख लागत से स्व. शहीद वीरेंद्र सिंह सामंती की स्मृति में बनाये जा रहे मुख्य द्वार, शमशान घाट की चाहरदिवारी, क्रियाघार जीर्णोद्धार,टाईल्स फर्श , 49.72 लाख लागत से सब्जी मण्डी का जीर्णोद्धार कार्य, 854.30 लाख से रूद्रपुर नगर निगम कार्यालय, 39.89 लाख से चार शहर के चार पार्कों का सौंदर्यीकरण, 155.09 लाख लागत के 4 हाईटैक शौचालयों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा सीएम धामी नगर निगम रूद्रपुर कार्यालय में कमाण्ड सेंटर एवं स्वच्छता ऐप का शुभारम्भ भी करेंगे। महापौर ने कहा कि इन विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के पश्चात रुद्रपुर में विकास की रफ्तार और तेज हो जायेगी।
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारियां
रुद्रपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन की तैयारियों को लेकर महापौर विकास शर्मा ने अपने कार्यालय में भाजपा के तीनों मण्डल अध्यक्षों के साथ ही पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अलग अलग जिम्मवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि सीएम का यह दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है। उन्होंने तीनों मण्डल अध्यक्षों और पार्टी के अन्य नेताओं से सीएम के स्वागत के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आहवान भी किया। बैठक में मुख्य बाजार पार्षद चिराग कालड़ा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, मुकेशपाल, हरजीत राठी, पारस चुघ, देव मेनन, गिरीश पाल, संदीप वाल्मीकि, दीपक पुंशी, संदीप आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।