न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ऑक्सफोर्ड ऐकेडमी में बडी़ धूमधाम से रोबो फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के मुख्य सदस्यों रोहिताश बत्राजी, वैभव बत्रा प्रीति पपनेजा एवं प्रधानाचार्य के एस नेगी के द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारों के गुच्छ को हवा में छोडने के साथ ही कार्यक्रम की शानदार शुरूआत हुई। कार्यक्रम का संचालन शालीनी सक्सेना व सीपी शर्मा द्वारा किया गया। रोबो फेस्ट के दौरान अन्र्तविद्यालयी रोबोटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रोबोटिक्स प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड ऐकेडमी के छात्रों के अलावा उड़ान स्कूल बहेड़ी, रेडरोज कान्वेन्ट गदरपुर एवं नालन्दा विद्यालय किच्छा के विद्यालयों के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गुरूकुल विद्यालय किच्छा के विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षक शुभम बत्रा के साथ प्रतियोगिता का आनन्द प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में रोबो रेस, रोबो वार तथा द्रोण से सम्बन्धित अन्र्तविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ऑक्सफोर्ड विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक एवं इलेक्ट्रानिक का इस्तेमाल कर बनाये गये अत्यधुनिक प्रोजेक्ट देखकर सभी अतिथि, आगन्तुक एवं अभिभावक अभिभूत हुये तथा सभी ने विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता में रोबो रेस में प्रथम स्थान रेडरोज कोन्वेन्ट स्कूल, गदरपुर, द्वितीय स्थान दा ऑक्सफोर्ड ऐकेडमी, रूद्रपुर व तृतीय स्थान नालन्दा सीनियर सेक्न्डरी स्कूल किच्छा ने प्राप्त किया। इसी श्रेणी में रोबो एक्शन में प्रथम स्थान उड़ान वल्र्ड स्कूल ने द्वितीय स्थान रेड रोज कोन्वेन्ट व तृतीय स्थान नालन्दा सीनियर सेकेन्डरी ने प्राप्त किया। वहीं द्रोन रेस में प्रथम स्थान दा ऑक्सफोर्ड ऐकेडमी ने द्वितीय स्थान रेड रोज कोन्वेन्ट व तृतीय स्थान नालन्दा सीनियर सेकेन्डरी स्कूल ने प्राप्त किया, रोबो रेस वाई फाई कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उड़ान वल्र्ड स्कूल ने द्वितीय स्थान नालन्दा सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व तृतीय स्थान रेड रोज कोन्वेन्ट ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य के द्वारा सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।