24.1 C
Rudrapur
Wednesday, November 19, 2025

सीमांत की बेटियों और बेटों ने भरी उड़ान विद्यालय के 100त्न एनसीसी कैडेट्स को मिला फ्लाइंग का अनुभव

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट खटीमा। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज, खटीमा के लिए यह गौरव का अवसर है कि विद्यालय के सभी 100 प्रतिशत एनसीसी कैडेट्स को फ्लाइंग का अनुभव प्राप्त हुआ, जो पिछले 15 वर्षों एनसीसी में एक नया कीर्तिमान है। विगत दिवस भारतीय वायुसेना स्टेशन, बरेली में विद्यालय के 14 एनसीसी कैडेट्स ने एस.डब्ल्यू. 80 वायरस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरकर यह ऐतिहासिक अनुभव प्राप्त किया। यह उपलब्धि ग्रुप कैप्टन विवेक रावत, कमांडिंग ऑफिसर, 1 यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, पंतनगर तथा उनकी समर्पित टीम के प्रेरणादायक नेतृत्व में संभव हुई।

उनके अथक प्रयासों ने सीमांत क्षेत्र के इस राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसा अवसर प्रदान किया जिससे उनके हौसले, आत्मविश्वास और सपनों को नई उड़ान मिली है। विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर फस्र्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय रहा है और इससे उनमें देशसेवा एवं वायुसेना के प्रति नई प्रेरणा जागृत हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ग्रुप कैप्टन विवेक रावत, उनकी पूरी टीम एवं नरेंद्र सिंह रौतेला का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अनुभव सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। साथ ही, विद्यालय की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, अभिभावक-शिक्षक संगठन तथा सभी एनसीसी कैडेट्स के अभिभावकों ने भी ग्रुप कैप्टन विवेक रावत एवं उनकी टीम के प्रति हार्दिक धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त की है कि उन्होंने एक सीमांत राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसा अवसर देकर उनके सपनों को साकार किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि उधम सिंह नगर जनपद और उत्तराखंड राÓय के लिए भी गर्व का विषय है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर