न्यूज प्रिंट खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने आज मेला घाट रोड शनि मंदिर कॉलोनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी 233 मीटर रोड का उद्घाटन किया, जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 20 लख रुपए की लागत से शनि मंदिर कॉलोनी मेला घाट रोड में मनोज सिंह के मकान से महेंद्र पाल के मकान तक 233 मी रोड का निर्माण पूरा हो गया है लगभग 18 वर्षों से बासी इस कॉलोनी में रोड का निर्माण नहीं किया गया था आज निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर नगर पालिका की सभासद निशा देवी ने कहा कि वह चुनाव में किए गए अपने वादे पूरे करने के लिए वचनबद्ध है एवं नगर पालिका स्तर की जो भी समस्याएं वार्ड वासियों की होगी उनका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल पूर्व महामंत्री मनोज वाधवा ने रोड निर्माण पूरा होने पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी का आभार प्रकट इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा एवं संजय पिलख्वाल नानकमत्ता युवा मोर्चा के महामंत्री सूरज धामी उमेश कुमार मिथिलेश कुमार नंदा देवी सोना कार्की विमला देवी राजेंद्र शर्मा पूजा बिष्ट आशालता देवी, तारा बिष्ट इशू ठाकुर बाबूराम दिवाकर धर्मवीर आदि वार्डवासी उपस्थित थे
जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 20 लाख रुपए की लागत से शनि मंदिर कॉलोनी मेला घाट


