24.8 C
Rudrapur
Tuesday, August 12, 2025

Rudrapur: रुद्रपुर में वेब सीरीज़ ‘तालाश’ की शूटिंग, प्रसिद्ध सीए जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में हुआ महत्वपूर्ण दृश्य का फिल्मांकन

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। रुद्रपुर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘तालाश’ की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है। बुधवार को इस सीरीज़ का एक प्रमुख दृश्य शहर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया। यह कार्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के सामने ऐरन प्लाज़ा में स्थित है। इस वेब सीरीज़ के लेखक एवं निर्देशक अनुग्रह अग्निहोत्री हैं, जो इससे पहले चर्चित फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में अपने लेखन, निर्देशन और अभिनय से काफी सराहना प्राप्त कर चुके हैं। ‘तालाश’ वेब सीरीज़ का निर्माण ऑन फिल्म्स और नितिन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। इसके निर्माता सोहेल आलम और भूषण छाबड़ा हैं। साथ ही दीपक पांडे के पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस का भी सहयोग इस सीरीज़ को मिल रहा है। रुद्रपुर और इसके आसपास के कई प्रमुख स्थलों पर इस वेब सीरीज़ की शूटिंग की जा रही है, जो न केवल स्थानीय दर्शकों के लिए गर्व की बात है, बल्कि शहर की संस्कृति और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर ले जाने का एक माध्यम भी है।


इस वेब सीरीज़ की तकनीकी टीम में छायाकार जफर खान, कैमरा सहायक हरिओम, मेकअप कलाकार संदीप यादव (मुंबई से), और कोरियोग्राफर दिव्यांशु ठाकुर शामिल हैं। मुख्य कलाकारों में अनुग्रह अग्निहोत्री, भूषण छाबड़ा, रमजा खान, दीपक पांडे, रवि खन्ना, उज्ज्वल यादव, विजय गुप्ता, प्रकाश पांडे, हर्षित श्रीवास्तव, शनि पाल, नितिन कोली, प्रसंजीत, पूजा, वर्षा, मारूफ फरीदी, साहबत हुसैन खान सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
यह वेब सीरीज़ शीघ्र ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसके माध्यम से रुद्रपुर की पृष्ठभूमि और स्थानीय परिवेश को एक राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
‘तालाशÓ वेब सीरीज़ का दूसरा भाग भी जल्द शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी और रुद्रपुर में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। यह रुद्रपुर के उभरते कलाकारों और प्रतिभाओं के लिए एक शानदार अवसर होगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर