न्यूज़ प्रिंट, शहर में वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर लघु व्यापार संगठन ने मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल को नगर निगम पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। एम एनए को सौंपे गाय ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने कहा की सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग के मध्य बनाए गए वेंडिंग जोन में शीघ्र दुकाने आवंटित की जाए।
उन्होंने कहा मुख्य बाजार स्थित गुड मंडी में जो व्यापारी हैं वह बढ़ते यातायात के दबाव से परेशान हो चुके हैं। जिससे उनका व्यापार प्रभावित होता है। ऐसे में नगर निगम दूसरा वेंडिंग जोन चिन्हित कर ठेली फड व्यवसाईयों को वहां जगह दे और तीसरा वेंडिंग जोन जेपीएस पब्लिक स्कूल के समीप बनाया जाए जहां अन्य लघु दुकानदार स्थापित हो सके और राष्ट्रीय फेरी नीति सुचारू रूप से चल सके।
ज्ञापन देने वालों में सुभाष रस्तोगी, गुलशन नारंग, सुरेश शर्मा, विश्वनाथ, सुभाष गुप्ता, रमन कोली, शालू रस्तोगी, दामोदर रस्तोगी, जयप्रकाश, उमेश, प्रकाश, रमेश, गुड्डू, सुभाष, प्रताप सिंह, पप्पू, सत्य प्रकाश, गौतम, अजीत, छोटेलाल, बंटी, सूरज आदि थे।