35.7 C
Rudrapur
Sunday, July 6, 2025

एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…..पढ़े पूरी खबर एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…..

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  डॉ0 मंजुनाथ टीसी  के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस की अवैध नशा/ अवैध नशे के कार्यवाहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।कोतवाली रुद्रपुर पुलिस/ एसओजी/ एएनटीएफ द्वारा एक किलो चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर को  गिरफ्तार किया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नगर रुद्रपुर के निर्देशन में जनपद उधम सिंह नगर की कोतवाली रुद्रपुर एसओजी,एएनटीएफ  टीम को जनपद उधमसिंहनगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम मे सहायक पुलिस अधीक्षक ,प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर व प्रभारी एसओजी, एएनटीएफ उधमसिंहनगर के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग के दौरान रुद्रपुर क्षेत्र में रामपुर रोड के पास मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त शंकर सिंह पुत्र दीवान सिंह  निवासी पचनाई पोस्ट अमोड़ी थाना लोहाघाट चंपावत की कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदा चरस के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त  द्वारा बताया गया कि  यह चरस अपने गांव से छोटे-छोटे टुकड़ों में इकट्ठा कर रुद्रपुर में बेचने का काम करता हूं ।अभियुक्त  के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में  एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर