न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जहां चुनाव आयोग और प्रशासन जोर शोर से अभियान चला रहा है वहीं इसके लिए सामाजिक संस्थायें और सामाजिक लोग भी आगे आ रहे हैं। इसी को लेकर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति विजय भूषण गर्ग ने वोट डालने वालों को अपने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जायेगी। जानकारी देते हुए समाजसेवी विजय भूषण गर्ग ने कहा कि आम चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इस महापर्व में सभी की सहभागिता जरूरी है। यह मताधिकार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब सभी लोग इस महापर्व में अपनी सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ लें। साथ ही उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए लालपुर स्थित विजय फिलिंग स्टेशन पर विशेष ऑफर चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हर शख्स को पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जायेगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखानी होगी। यह ऑफर केवल चुनाव वाले दिन सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक लागू रहेगा।