न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –जनपद उधम सिंह नगर की कमान संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ दी जाएगी और 24 घंटे पुलिस चौकन्नी और सतर्क रहेगी, किसी भी हालत में अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। देर रात एसएसपी मिश्रा बाजपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया और ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कराई तथा पुलिस अधिकारियों को अपराधियों और नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार से अपराधियों को से निपटा जाएगा और कोई भी गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।एसएसपी के तेवर देखकर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है।
अपराध और अपराधियों की तोड़ी जाएगी कमर -एसएसपी…पढ़ें पूरी खबर
