न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नंबर 22 वाल्मीकि मंदिर के पास गणेश महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। इसके अलावा भूरारानी स्थित शनि मंदिर में पहुंचकर गणेश महोत्सव में प्रतिभाग कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बढ़ाते है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में विभिन्न पर्व और त्यौहारों का विशेष महत्व है। धार्मिक पर्व हमें अलग संदेश देते हैं और सही राह पर चलने की सीऽ देते हैं।
उन्होंने कहा कि गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना जाता है। उन्हें विघ्न हर्ता भी माना जाता है। उनकी पूजा अर्चना से सभी तरह के विघ्न दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से मन में नई उर्जा का संचार होता है साथ ही नकारात्मक विचार भी खत्म होते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, ललित बिष्ट, बंटी कोली, अनिल, विशु, मोनू, सोनू, पवन, दया राम, राहुल, आकाश, राजू, बिल्ला, अजीत आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।