नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने की पत्रकार वार्ता
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -नव नियुक्त वरिष्ठ परिषद मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ड्रग्स पर लगाम लगाने और महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और पूरा राज्य ड्रग्स मुक्त हो ऐसे में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर काम किया जाएगा इसके लिए अलग से टीमें गठित की जाएगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एसपी मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों वन कर्मियों पर जिन तस्करों ने फायरिंग की थी। उनकी तलाश तेज कर दी गई है ।इसके लिए एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम बना दी गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को लेकर उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और बड़े वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा ।इसके लिए वह जानकारी जुटा रहे हैं और जानकारी मिलने पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया जाएगा।एस एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं की महिला सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो और तत्काल कार्रवाई की जाए ।यदि कोई लापरवाही की जाती है तो संबंधित थानाध्यक्ष खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के दौरान एसपी क्राइम, एएसपी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।